इनकमटैक्स अधिवक्ता अग्रानंद प्रसाद का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। स्वर्गीय प्रसाद के निधन की सूचना पर अधिवक्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गई। अधिवक्ता संघ के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने गुरुवार को अपने आप को पूरी तरह से न्यायिक कार्य से अलग रखा। अधिवक्ता संघ भवन में संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दो मिनिट का मौन धारण किया गया।
अधिवक्ता संघ के सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल ने कहा कि स्वर्गीय अधिवक्ता, संघ के रेगुलर अधिवक्ता के साथ इनकम टैक्स के एक अच्छे और लोकप्रिय अधिवक्ता थे।
शोकसभा में जिला टैक्सेशन एडवोकेट संगठन के सचिव अधिवक्ता इंद्रजीत सिंहा, इनकम टैक्स के अधिवक्ता राजेश कुमार ठाकुर, राजेश वर्मा, आशीष कुमार, दिग्विजय सिंह वरीय अधिवक्ता सुशील कुमार झा , बिंदेश्वरी सिंह, राजेंद्र कुमार मिश्रा, पूर्व पीपी शंभू प्रसाद,विनोद कुमार, पवन दुबे, भास्कर सिंह, सत्यनारायण यादव, यशस्वी कुमार अग्रवाल, राज कुमार वर्मा, अशोक कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, रंजीता कुमारी आदि शामिल थे। सभी ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
















