एन एफ रेलवे के महाप्रबंधक (निर्माण) अरुण कुमार चौधरी के नेतृत्व में अररिया-गलगलिया नई रेल परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित रेलखंड पर ट्रेन का प्रायोगिक ट्रायल रन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस संबंध में कटिहार रेल मंडल के पीआरओ सह सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रायल एक तकनीकी प्रक्रिया थी, जिसके माध्यम से नए रेलखंड की सुरक्षा, पटरियों की स्थिरता और संचालन योग्यता की गहन जांच की गई। रेलवे प्रशासन ने इस परीक्षण को पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ संपन्न कराया।
निरीक्षण के क्रम में जीएम (निर्माण) ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन की सुविधाओं और तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
वही ठाकुरगंज के बाद गलगलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर जीएम श्री कुमार का स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
गोरतलब है की इसके ट्रायल होने मात्र से ही वर्षों से इस रेल लाइन के शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। भीड़ में मौजूद लोगों ने इस रेलखंड के शुरू होने को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।
इस अवसर पर रेल महाप्रबंधक कंस्ट्रक्शन अरुण कुमार चौधरी, सीएओ कंस्ट्रक्शन विवेक सक्सेना , सीई कंस्ट्रक्शन कटिहार एनएल प्रोजेक्ट एक तिवारी, डिप्टी सीई कंस्ट्रक्शन एनजेपी शिवराम मीणा, डीईई कंस्ट्रक्शन एनजेपी एस शाह , ए एक्स ई एन कंस्ट्रक्शन कटिहार कौशल कुमार के साथ कटिहार रेलमंडल के आईओडब्लू कंस्ट्रक्शन अरररिया गलगलिया प्रोजेक्ट टिंकू कुमार सहित मुख्यालय और डिवीजन के कई रेलवे के अधिकारी, तकनीकी स्टाफ, कर्मचारी आदि मौजूद थे।
















