Home #katihar कटिहार में पहली बार स्थायी लोक अदालत का गठन, मो. हबीबुल्लाह ने...

कटिहार में पहली बार स्थायी लोक अदालत का गठन, मो. हबीबुल्लाह ने संभाला अध्यक्ष पद

20
0

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार, कटिहार जिला में पहली बार स्थायी लोक अदालत का गठन किया गया है l व्यव्हार न्यायालय परिसर में न्याय सदन, कटिहार के द्वितीय मंजिल पर स्थित इस स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष के रूप में सेवा निवृत जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मो० हबीबुल्लाह द्वारा दिनांक 16.06.2025 को अपना पद भार ग्रहण किया गया तथा इस स्थायी लोक अदालत के अन्य सदस्य श्रीमती रेणु तिवारी एवं सुश्री जीनत रहमान के द्वारा पूर्व में ही क्रमशः दिनांक – 05.06.2025 एवं दिनांक 13.06.2025 को योगदान दिया जा चूका है l

स्थायी लोक अदालत को सभी प्रकार के जन उपयोगी सेवा (परिवहन सेवा, डाक, टेलीग्राफ या टेलेफोन सेवा, बैंकिंग सेवा, वीमा सेवा, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा या अन्य) जन उपयोगी सेवा से सम्बंधित मामले को सुनने का अधिकार है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here