कटिहार रेल मंडल अंतर्गत चल रहे आरआरबी द्वारा आयोजित एएलपी सलेक्शन का परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुक्रवार को संपन्न हो गया । इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार रेल मंडल अंतर्गत आरआरबी द्वारा बीते 25 नवंबर से एएलपी सलेक्शन का परीक्षा हेतु केंद्र बनाए गए थे। वही 5 दिनों तक चलने वाला परीक्षा का समापन शुक्रवार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। जिसमें रेल प्रशासन द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा के साथ काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ।
कटिहार रेलमंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए कटिहार रेल मंडल अंतर्गत पांच जगह पर परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें सिलीगुड़ी में तीन और पूर्णिया में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कटिहार रेल मंडल में आरआरबी द्वारा 5 दिनों तक आयोजित एएलपी सलेक्शन का परीक्षा में पर शिफ्ट पर लोकेशन में 500 कैंडिडेट ने हिस्सा लिया।