बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान एवं जिला बैडमिंटन संघ कटिहार द्वारा आयोजित हंड्रेड बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज 17 जुलाई को होगा।
कटिहार में 15 सालों बाद आयोजित किसी राज्य स्तर बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जिला संघ ने सभी तैयारियां कर ली है। माहेश्वरी एकेडमी बैडमिंटन इनडोर हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य भर के विभिन्न जिलों के 120 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी खिताब के लिए एक दूसरे से भिड़ते दिखेंगे।
टूर्नामेंट के संबन्ध में जानकारी देते हुए आयोजन सचिव सह जिला बैडमिंटन संघ के सचिव संजीव अनु सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का क्वालीफाइंग राउंड 16 जुलाई को सुबह 8 बजे से खेला जाएगा। और फिर 17 जुलाई से मुख्य ड्रॉ के मैचेज खेले जाएंगे और इसी दिन दिन के 2.30 भी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित होगा।
प्रतियोगिता को ले कर इनडोर हॉल के सिंथेटिक कॉर्बेट लाइट को नया रूप दिया गया है । प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता को क्रमश 6 हजार एवं 4 हजार को नगद राशि दी जाएगी।
प्रतियोगियों 5 विभिन्न वर्गों में खेले जाएंगे जिसमें पुरुष एकल, युगल, महिला एकल, युगल एवं मिश्रित युगल शामिल है।
प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल 20 जुलाई को जबकि फाइनल एवं पुरस्कार वितरण समारोहों 21 जुलाई को होगा।
राज्य संघ ने टूर्नामेंट के लिए मैच ऑफिशल को घोषणा कर दी है। पटना के प्रेम कुमार मुख्य रेफरी, मधुबनी के अर्जुन कुमार, एवं भागलपुर के मिथलेश कुमार रेफरी, जबकि गया के आदित्य कुमार, पटना के अंकित कुमार, पूर्णिया के मो एजाज, एवं कटिहार के दीपक झा अंपायरिंग की भूमिका निभाएंगे।
टूर्नामेंट की तैयारी को अंतिम रूप देनेके लिए आज जिला बैडमिंटन संघ को एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें, संघ के अध्यक्ष डॉ गाज़ी शरीक अहमद, उपाध्यक्ष , डॉ आनंद कुमार, कोषाध्यक अमित अग्रवाल, संयुक्त सचिव आनंद भारती, मेजर आशु संस्थान के अध्यक्ष अमर झा, माहेश्वरी एकेडमी शिक्षा समिति के सदस्य बबन झा, कार्यकारिणी सदस्य, प्रीतम पोद्दार, संजय साह, खगेंद्र कुमार, संजीव कुमार, पूर्व खिलाड़ी नीरज सिंह, समीर सुबोध, रब नवाज खान, आदि मौजूद रहे।