Home #Katihar rail mandal ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियम लागू: आधार वेरिफिकेशन और टाइमिंग में...

ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियम लागू: आधार वेरिफिकेशन और टाइमिंग में बदलाव

4
0

रेलवे ने मंगलवार 1 जुलाई से ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर कई बदलाव किए है। जिसमें आधार अथेंटिफिकेशन से लेकर तत्‍काल के ट‍िकट बुकिंग टाइमिंग में भी चेंजेज शामिल हैं। इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के पीआरओ सह सीनियर डीसीएम धीरज चंद कलिता ने बताया कि भारतीय रेल में 1 जुलाई से रेलवे तत्काल सहित अन्य कई नियम में रेल में पारदर्शिता बढ़ाने और यात्रियों को सुविधा के मध्येनजर अधिक से अधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से बदलाव किया है।
रेलवे ने 1 जुलाई से अपनी पैसेंजर बुकिंग सिस्‍टम में कई महत्‍वपूर्ण बदलाव लागू किया है।इसमें रिजर्वेशन प्रोटोकॉल, चार्ट टाइमलाइन, टिकटिंग सुरक्षा और किराये में महत्‍वपूर्ण बदलाव शामिल है। वहीं आधार अथेंटिफिकेशन को लेकर भी बदलाव हुआ है। जबकि वेटिंग लिस्‍ट की लिमिट निर्धारित की गई है। अब ए सी वो अन्य क्लास की।वेटिंग लिस्‍ट की सीमा कुल क्षमता से 25 फीसदी तक निर्धारित कर दिया गया है। उसके बाद लोगो को वेटिंग टिकट भी नहीं मिलेगा। जबकि आरक्षण चार्ट 4 घंटे की जगह अब 8 घंटे पूर्व तैयार कर दिया जाएगा । वही एन एफ रेल अंतर्गत अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में एक्सपेरिमेंटल तौर पर एक दिन पूर्व अर्थात 24 घंटा पूर्व आरक्षण चार्ट तैयार किया जा रहा है।
वही कटिहार रेल मंडल के पीआरओ श्री कलिता ने जानकारी देते हुए बताया कि आईआरसीटीसी में यह नया बदलाव 1 जुलाई से शुरू हो गया है जबकि रिजर्वेशन काउंटर वो टिकट घर में यह बदलाव वो नया परिवर्तन आगामी 15 जुलाई से लागू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here