Home #katihar 139 मवेशियों की तस्करी का भंडाफोड़, 5 की दर्दनाक मौत, 3 गिरफ्तार,...

139 मवेशियों की तस्करी का भंडाफोड़, 5 की दर्दनाक मौत, 3 गिरफ्तार, 2 फरार

8
0

कटिहार जिले के रोशना थाना पुलिस ने केशोपुर गांव के पास से मवेशी तस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा है। पुलिस ने पांच मिनी ट्रकों में ले जाए जा रहे 139 मवेशियों को जब्त किया है। इनमें से पांच मवेशियों की मौत हो गई है। पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि दो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद जियाउद्दीन, मोहम्मद सदाम और मोतीउर रहमान शामिल हैं। जियाउद्दीन सिमरिया चौक थाना कोड़ा का रहने वाला है। सदाम लाइन पार बरेटा बरारी का और मोतीउर रहमान लाइन पार, सिकट थाना बरारी का निवासी है।

रोशना थाना की अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार के अनुसार, ये मवेशी बिहार से पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश भेजे जाने वाले थे। तस्कर इन मवेशियों को खेरिया हटिया से कुमेदपुर और हरिश्चंद्रपुर होते हुए बांग्लादेश भेजते हैं।

पशु चिकित्सक डॉ. जयप्रकाश सिंह ने मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कर प्रमाण पत्र जारी किया है। थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से मवेशी तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस जब्त किए गए ट्रकों और मवेशियों को थाने ले आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here