Home #katihar कटिहार में दो दिनों में दो हत्याएं: शहर में फैली दहशत, पुलिस...

कटिहार में दो दिनों में दो हत्याएं: शहर में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी

22
0

बिहार के कटिहार में एक बार फिर गोलीकांड से सनसनी फैल गई है। नगर थाना क्षेत्र के रामपारा निवासी मोहम्मद टिंका (उम्र लगभग 35) की देर शाम मुफस्सिल और दंडखोरा थाना बॉर्डर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मौके से जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि टिंका को उसका एक जानकार साथी बुलाकर धुसमर के पास ले गया और गोली मार दी।
एसडीपीओ अभिजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर हत्या की पुष्टि की और बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
वही स्थानीय वार्ड पार्षद मोहम्मद इबरार ने घटना पर चिंता जताई।
बता दें कि 36 घंटे पहले ही प्रॉपर्टी डीलर धीरज की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रही हत्याओं से  लोग कटिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here