बिहार के कटिहार जिला के फलका प्रखंड में सोमवार की देर रात्रि फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार से एक स्कार्पियो वाहन जिसकी संख्या बी आर 11 पी ए 7684 है, की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।वाहन चोरी करते समय दो अज्ञात चोर बाजार में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।घटना को लेकर पीड़ित वाहन मालिक ने अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर शिकायत की है।पीड़ित वाहन मालिक मोहम्मद नौशाद उर्फ मुन्ना फलका बाजार निवासी ने थाना में शिकायत किये आवेदन में जिक्र किया है कि वो नित्यदिन की तरह अपना स्कार्पियो वाहन घर के समीप पुरानी सेंट्रल बैंक के सामने सड़क किनारे खड़ी कर घर चला गया और खाना खा कर सपरिवार सोने चला गया।जब सुबह सो कर उठा और वाहन साफ करने आया तो उक्त स्थल पर वाहन नहीं था।जिसके बाद वाहन का काफी खोजबीन किये,लेकिन कुछ पता नहीं चला।खोजबीन के क्रम में बाजार में एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे वाहन चोरी कर के ले जाते हुए दो अज्ञात व्यक्ति कैद हुआ है।मामले में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन मिला है।घटना की जांच -पड़ताल की जा रही है।वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
















