कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब देर संध्या लगभग 9 बजे एक युवक का शव कोढ़ा हाई स्कूल के पास एक वृक्ष से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान विसंबर कुमार सिंह (उम्र 30 वर्ष) के रूप में की गई है, जो मनिहारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव का रहने वाला था।
वह पिछले करीब 6 महीने से अपनी बहन मीना देवी और जीजा प्रभात कुमार के साथ फलका के फूलडोभी इलाके में रह रहा था। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां बहन मीना देवी ने शव की पहचान अपने इकलौते भाई विसंबर के रूप में की।
मीना देवी ने बताया,यह मेरा इकलौता भाई था, जो कुछ समय से हमारे यहां रह रहा था। जैसे ही जानकारी मिली कि एक युवक पेड़ से लटका है, हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह मेरा भाई ही था।”
जीजा प्रभात कुमार के अनुसार, विसंबर मानसिक रूप से कुछ दिनों से अस्वस्थ था और उसका इलाज चल रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आत्महत्या के कारणों की तलाश की जा रही है।
कोढा थाना अध्यक्ष ने बताया प्रथम दृष्टिता से आत्म हत्या प्रतीक हो रहा है हर बिंदु पर जांच की जा रही है l
















