Home #Katihar rail mandal अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर न्यायिक प्राधिकारियों ने किया योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर न्यायिक प्राधिकारियों ने किया योग

28
0

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में शनिवार को एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी ने कीया। आयोजित योग कार्यक्रम में योग गुरु विजय कुमार पाठक द्वारा कई योग अभ्यास कराया गया।
जिला जज श्री त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहां की योग करने से शरीर से लेकर मन तक स्वस्थ रहता है। इसलिए रोज ही योग करना चाहिए। कार्यक्रम की तैयारी विधि सेवा प्राधिकार की ओर से की गई थी। इस अवसर पर योग में एडीजे संदीप मिश्रा ,आशुतोष राय, सुनील सिंह, विजेंद्र कुमार तिवारी , तेज प्रताप सिंह, अखिलेश पांडे, महेंद्र यादव, संजय कुमार, सौरभ सिंह , ए पीजे श्री पाठक, सीजीएम माधवी सिंह, एसीजीएम सह डी एल एस ए सचिव कमलेश सिंह देवू, एसीजेएम मनीष।कुमार, कुलदीप श्रीवास्तव, मुंसिफ सुभाष चंद्र निषाद, न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका मेहता, मोनिका कुमारी, प्रीति कुमारी , नारायण ठाकुर सहीत सभी अन्य न्यायिक पदाधिकारी के अलावा स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक के साथ पैनल अधिवक्ता, पीएलवी व सभी कर्मी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here