अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ के अवसर पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार एवं कटिहार रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मीता कुमार के।अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय रेलवे ऑफिसर क्लब में ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ थीम पर आधारित योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सीनियर।डीपीओ अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी मुख्य अतिथियों को पौधा देते हुए शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डीआरएम सुरेंद्र कुमार एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा द्वारा योग गुरु के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत योग प्रशिक्षक द्वारा योग के विभिन्न प्रकार के आसनों एवं प्राणायाम की क्रियाएं करवायी गयी एवं इससे होने वाले बहुआयामी लाभ के संबंध में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया।
योगाभ्यास के दौरान रेल अधिकारियों ने शरीर के विभिन्न अंगों को सुचारू रूप से कार्यशील रखने हेतु प्राणायाम एवं योग के अन्य विधाओं का अभ्यास किया।
वही इसके पूर्व सभी रेल अधिकारी विशाखापट्टनम में आयोजित माननीय प्रधानमंत्री जी के योग कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए लाइव प्रसारण से जुड़े एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के योग से संबंधित संबोधन से लाभान्वित हुए ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीआरएम सुरेन्द्र कुमार ने स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योगअभ्यास करने की बात कही। आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का कार्य रितेश ठाकुर ने किया। मौके पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, प्रभारी आरपीएफ कमांडेंट मो फरीद अहमद, सीनियर डीपीओ अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव,डीसीएम संगीता मीणा सहित सभी रेल अधिकारी, रेल महिला समिति के पदाधिकारी सहित यूनियन पदाधिकारी के अलावा सैकड़ो की संख्या में रेल कर्मी मौजूद थे।
















