Home #katihar अधिवक्ता संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न,91 प्रतिशत हुआ मतदान

अधिवक्ता संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न,91 प्रतिशत हुआ मतदान

21
0

कटिहार जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी के चयन को लेकर आयोजित 2025 का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से शनिवार को संपन्न हो गई। जिसमें कूल 996 मतदाताओं में से कुल 908 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
वही मतदान को लेकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि मतदान को लेकर न्यायालय परिसर में कुल चार बूथ बनाए गए थे। चुनाव के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती गई। सुरक्षा को लेकर भी 8 पुलिस बल तैनात थे । नई कार्यकारिणी कमिटी के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, ऑडिटर, वरिष्ठ सदस्य, एग्जीक्यूटिव मेंबर, निगरानी सदस्य सहित अलग अलग 30 पदों के लिए आयोजित चुनाव में 81 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान सुबह 9:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक हुआ। पूरे दिन मतदाता के आते ही प्रत्याशी मतदाता को अपने पक्ष मे मतदान करने को लेकर अपील कर रहे थे। पूरा न्यायालय प्रांगण पर्चा एवं पंपलेट से भर गया था।
निवर्तमान अध्यक्ष विजय कुमार झा इस बार के चुनाव में सचिव पद के प्रत्याशी हैं जबकि निवर्तमान सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं। इस बार के चुनाव में अध्यक्ष पद व सचिव पद सहित अन्य कई पद पर कड़े मुकाबले की संभावना है। वही रविवार को गिनती सुबह 8:30 से शुरू होगी। सभी प्रत्याशी के भाग्य का फैसला रविवार को होगा जिसके लिए सभी बॉक्स को चुनाव कार्यालय में नियमानुकूल शील्ड कर सुरक्षित रखी गई है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी विंदेश्वरी प्रसाद सिंह के साथ सहायक पदाधिकारी सिंघेश्वर प्रसाद गुप्ता , संजीव कुमार, सुभाष कुमार मोवार,रवि जैन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here