एन एफ रेल अंतर्गत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 04 से 07 दिसंबर, 2024 तक दोनों दिशाओं में 01-01 फेरा के लिए डिब्रूगढ़ और धुबड़ी के बीच स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। वही स्पेशल ट्रेन संख्या 05938 (डिब्रूगढ़ - धुबड़ी) 4 दिसंबर, 2024, बुधवार को डिब्रूगढ़ से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन धुबड़ी 02:05 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, स्पेशल ट्रेन संख्या 05937 (धुबड़ी - डिब्रूगढ़) 07 दिसंबर, 2024, शनिवार को धुबड़ी से 19:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन डिब्रूगढ़ 16:30 बजे पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए न्यू तिनसुकिया, नाहरकटीया, शिमलगुड़ी, फरकाटिंग, लामडिंग, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू बंगाईगांव, फकीराग्राम, गोलकगंज होकर चलेगी। इस ट्रेन के 22 कोच में एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोच उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा कामाख्या और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन की अवधि को 06 से 29 दिसंबर, 2024 तक दोनों दिशाओं में 04-04 फेरे बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मुख्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि
तदनुसार, प्रति शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 02525 (कामाख्या – आनंद विहार टर्मिनल) स्पेशल के परिचालन अवधि को 06 से 27 दिसंबर, 2024 तक बढ़ाया गया है। वापसी दिशा में, प्रति रविवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 02526 (आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या) स्पेशल के परिचालन अवधि को 08 से 29 दिसंबर, 2024 तक बढ़ाया गया है। ट्रेन अपने मौजूदा समय- सारणी और ठहराव पर चलेगी और इसमें 22 कोच होंगे। एसी-फर्स्ट क्लास, एसी- 2 टियर, एसी- 3 टियर, एसी- 3 टियर इकॉनोमी एवं स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोच उपलब्ध होंगे।
उक्त मार्ग पर चलने वाली अन्य ट्रेनों के प्रतीक्षा सूची वाले यात्री आरामपूर्वक यात्रा करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले विवरण की जाँच कर लें।
















