Home #katihar अधिवक्ता दिवस पर अधिवक्ता संघ भवन में समारोह आयोजित।

अधिवक्ता दिवस पर अधिवक्ता संघ भवन में समारोह आयोजित।

146
0

कटिहार बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ता दिवस के अवसर मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार झा की अध्यक्षता में
एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह सेमिनार का आयोजन अधिवक्ताओं द्वारा अपने नवनिर्मित डॉ राजेंद्र प्रसाद प्रशाल में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी का बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार झा द्वारा गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया। जिसका संचालन संघ के सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल ने किया । मोके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी अधिवक्ताओं से अपील किया कि आगामी 14 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्ण सहयोग करते हुए सफल बनावे और न्यायालय में लंबित ज्यादा से ज्यादा सुलहनीय मामलों का निपटारा करवाएं।
वही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी ने भी अधिवक्ता दिवस पर चर्चा करते हुए सभी अधिवक्ताओं के साथ आम लोगों से अपील की कि वे आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का भरपूर फायदा उठावे तथा समझौता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा लंबित मामलों का निपटारा करवा कर सहयोग करते हुए अपनी आप अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे और इससे लाभान्वित हो। जो पूरी तरह से एक निःशुल्क प्लेटफार्म है।
वही इस अवसर पर प्रशाल में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीयो और अधिवक्ताओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दीया।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी, एडीजे अविनाश कुमार, राजीव रंजन रमण , समरेंद्र गांधी ,अनिल कुमार राम, रंजीत प्रसाद, तेज प्रताप सिंह , अखिलेश पांडे, आनंद कुमार, महेंद्र प्रसाद, सीजीएम रामचंद्र प्रसाद, एसीजीएम प्रवीण कुमार मालवीय, नेहा सिंह, डीएलएसए सचिव सह एसीजीएम
निशा कुमारी, जुवेनाइल प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट राम मनोहर चौधरी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी स्वस्ति यादव, मुंसिफ सुभाष चंद्र निषाद, न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका मेहता, मोनिका कुमारी, रिंकेश कुमार, अजीत कुमार, नारायण ठाकुर, प्रीति झा के साथ पीपी शंभू प्रसाद, वरीय अधिवक्ता सुशील कुमार झा, मुनेश्वर यादव, राजेंद्र मिश्रा, अशोक सिंह, सत्यनारायण यादव, पवन दुबे, बाबुल खान, मीणा शर्मा, राज कुमार वर्मा, यशस्वी अग्रवाल उर्फ जिमी, मनोज कुमार, राजेश चमड़ियां , रंजिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्वाति साकेत, प्रीति गाइड , अर्पणा कुमारी, नीतू कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here