Home #katihar रेल परिसर स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी के प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर...

रेल परिसर स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी के प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर मंगलवार को उन्हें  दी गई श्रद्धांजलि

121
0

कटिहार स्थित मंथन मंच के अध्यक्ष पूर्व विधायक सत्यनारायण प्रसाद और सचिव रमेश राज एकांत द्वारा कटिहार स्टेशन के बाहर रेल परिसर स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी के प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मंच द्वारा पूरे प्रागंण में मोमबत्ती जलाई गई थी। मंच के अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने भारतीय लोकतंत्र की सशक्त नींव रखने में उन्होंने अमूल्य योगदान दिया था। आज जब हम सभी देशवासी संविधान के 75 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं, तब उनका जीवन और आदर्श कहीं अधिक प्रेरणादायी हो जाता है।
डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते है। देश के संविधान निर्माण से लेकर भारत को एक सुदृढ़ एवं उन्नत राष्ट्र बनाने में उनके अतुल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा। उनके उच्च विचार व आदर्श मूल्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
वही मंथन मंच के सचिव रमेश राज एकांत ने मौके पर कहा कि मंथन मंच द्वारा 1989 से लगातार रेल परिसर स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी के प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती रही है। वही देश के प्रथम राष्ट्रपति, ‘भारत रत्न’ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए ‘सादा जीवन, उच्च विचार’ दर्शन को चरितार्थ करता उनका आदर्श जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा।” मौके पर रेलकर्मी संजीव कुमार झा, शंकर रॉय के साथ रेलवे के लाइसेंसी कूली अनिल यादव, परमात्मा यादव, सियाराम यादव, पुतुल कुमार, बिरेंद्र कुमार , राम अयोध्या सिंह, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here