कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में राशन कार्ड के ई केवाईसी में तेजी लाने को लेकर एसडीएम आलोकचंद चौधरी,एमओ आदर्श अमन ने बरारी प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक किया।जिसमें बरारी प्रखंड के पीडीएस संचालक के द्वारा राशन कार्ड की ई केवाईसी के प्रगति काफी असंतोष जनक होने के कारण एसडीएम आलोक चंद चौधरी ने सभी डीलरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा,की बरारी प्रखंड में कार्डो की ई केवाईसी करने की गति काफी धीमी है। जिसमें तेजी लाने की जरूरत है,ई केवाईसी में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अनदेखा नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी पीडीएस संचालक को शत प्रतिशत ई केवाईसी करने का निर्देश दिया है। सभी राशन कार्ड धारी का ई केवाईसी करना अति आवश्यक है। कार्ड में दर्ज जिन सदस्यों का ई केवाईसी नहीं होगा,तो वह राशन से वंचित रह जाएंगे। इस लिए सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को यथाशीघ्र घर-घर जाकर प्रत्येक लाभुकों का ई केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम ने सभी डीलरों को निर्देश देते हुए कहा की अगले 7 दिनों में अपने परसेंटेज और अपनी स्थिति को सुधार ले,नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही इस बैठक में बरारी डीलर संघ के पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह,बरारी डीलर संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह, रविंद्र सिंह, शिवनाथ चौधरी के साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलर मौजूद रहे।