Home #indian railway#katihar rail रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु सीक्रेट बैलेट चुनाव शांतिपूर्ण माहौल...

रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु सीक्रेट बैलेट चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हुआ शुरू

63
0

रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु सीक्रेट बैलेट चुनाव बुधवार 4 दिसंबर को अपने निर्धारित समय पर सुबह 8 बजे से शुरू हो गया।
वही रेलमंडल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्य पीठासीन अधिकारी सह एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार में 7, न्यू जलपाईगुड़ी में 7, मालदा में 3 सहित दार्जलिंग, कुर्सियांग, तीनधरिया, सिलीगुड़ी, अलुवाबारी, किशनगंज,बुनियादपुर, जलपाईगुड़ी , ठाकुरगंज, बारसोई, कुमेदपुर, समसी, पूर्णिया और फारबिसगंज स्टेशनों में भी वोटिंग हेतु मंडल में कुल 30 बूथ रेल प्रशासन द्वारा बनाए गए है।
कटिहार में रेल प्रशासन द्वारा बनाएं गए 7 बूथ में से डीआरएम कार्यालय में दो बूथ जिसमे पहले डीआरएम 1 में 501 और डीआरएम 2 में 469 रेलकर्मी वोटर्स है। वही कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर तैयार दो बूथ में 600 और 584 रेलकर्मी वोट डालेंगे जबकि ईस्ट के दो बूथ में 608 और 602 वोटर्स है और वेस्ट के बूथ में 311 रेलकर्मी सहित कटिहार में कुल 3775 रेलकर्मी वोट डालेंगे। जिनकी सूची रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में ही प्रकाशित कर दी गई है। जबकि कटिहार रेल मंडल अंतर्गत तैयार 30 बूथ में कुल 13645 रेलकर्मी वोट देंगे। वही रेलकर्मियों की सहूलियत के लिए उम्मीदवारों द्वारा चुनाव परिसर के बाहर अपने अपने शिविर लगाए गए है।
पीठासीन अधिकारी ने बताया कि रेलमंडल में यह चुनाव 4 दिसंबर से शुरू होकर आगामी 6 दिसंबर तक चलेगा और इसका परिणाम आगामी 12 दिसंबर को क्लियर होगा। वही 6 दिसंबर को रनिंग कर्मियों के मतदान हेतु निर्धारित किया गया है जबकि बाकी सभी रेल कर्मी 4 और 5 दिसंबर को अपना अपना मतदान करेंगे। वही कटिहार रेलमंडल में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हेतु रेल प्रशाशन द्वारा काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसके तहत हर बूथ पर आरपीएफ के जवान को सुरक्षा हेतु तैनात किया गया है जबकि हर बूथ और स्ट्रांग रूम में पारदर्शिता और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा के साथ एक एक रेल अधिकारियों को पीओ के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। रेल सूत्रों से मिली जानकारों के अनुसार कटिहार रेलमंडल में सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव के साथ सहायक पीठासीन अधिकारी सह एपीओ अंजनी कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पहले दिन सुबह 8 बजे से संध्या 6 बजे तक संपन्न शांतिपूर्ण मतदान के दौरान लगभग 51 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। गोरतलब है रेल के इस चुनावी मैदान में एन एफ रेलवे मजदूर यूनियन, एन एफ रेलवे इंप्लॉई यूनियन के साथ पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कर्मचारी संघ मैदान में अपना अपना भाग्य आजमा रहें है। जिस दौरान सभी रेलकर्मी और यूनियन प्रतिनिधि बहुत प्रोत्साहित है और रेल प्रशासन के मैनेजमेंट से संतुष्ट नजर आए। वही आज गुरुवार को इस चुनाव का दूसरा दिन भी मतदान जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here