कटिहार जनता दल यूनाइटेड व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला और महानगर कमिटी द्वारा गुरुवार को एक संयुक्त बैठक स्थानीय वृंदावन गार्डन में आयोजित हुई। जिसमें आगामी 8 दिसंबर , रविवार को एल्डब्लूसी मैदान में होने वाले जनता दल यूनाइटेड की एक दिवसीय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी और उसकी सफलता को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया गया। आयोजित बैठक की अध्यक्षता व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निरंजन पोद्दार द्वारा किया गए जबकि मंच संचालन का कार्य कटिहार महानगर अध्यक्ष यशस्वी कुमार उर्फ जिम्मी अग्रवाल ने बखूबी किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनता दल यूनाइटेड के पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, प्रमंडलीय प्रभारी सुनील कुमार , कटिहार जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय , व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश के उपाध्यक्ष नरेश शर्मा , प्रमंडल प्रभारी शिव कुमार अग्रवाल , प्रदेश सचिव रवि महावार, करण कुमार, महानगर अध्यक्ष अमित साह सहित मोहम्मद अकबर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
वहीं आयोजित कार्यक्रम को संबंधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आगामी ल 8 दिसंबर को अधिक अधिक संख्या में व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रखंड व जिला और नगर व वार्ड के सभी पदाधिकारी, प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल होंगे और आयोजित भव्यं कार्यकर्म के दौरान अपने जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी , लोकसभा सदस्य लवली आनंद सहित पटना से आए सांसद और विधायक का गर्म जोशी से स्वागत किया जाएगा । आयोजित बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एक स्वर में 2025 फिर से नीतीश का नारा बुलंद किया। वक्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार एक विकास पुरुष है जिन्होंने बिहार के सभी वर्ग , समाज का विकास किया है । बिहार की खुशहाली में नीतीश कुमार की शुरू से ही अग्रणी भूमिका रही है इसलिए 2025 में फिर से एकबार एनडीए की सरकार बिहार में बनाएंगे और नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठाएंगे। आयोजित बैठक में धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष मोनू चौधरी ने किया। इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अनिल राय, अमित चौधरी , विशाल कुमार, अभिषेक गुप्ता ,अंकित मंडल ,इम्तियाज आलम, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार उरांव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमी, सतीश ठाकुर , मनोज भारती , विक्रम राय , अजय कुमार तांती ,लालू यादव ,अभिषेक सिंह , रणधीर जायसवाल, अरविंद चौरसिया, प्रमोद राय, जयकुमार यादव ,चंदन पटेल, श्याम बाबू भगत, राजीव पूर्व के साथ व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के महानगर उपाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, पंकज गुप्ता, राजेश चमरिया , सचिव महेंद्र राय, संयुक्त सचिव रमेश केडिया, राज कुमार वर्मा, पप्पू कुमार साह, गौरव केडिया, अमित कुमार सोनू ,अतुल कुमार , राजदेव राय , आश नारायण, मुकेश कुमार, अमर पासवान, मो सोहेल सहित सभी व्यवसाय प्रकोष्ठ के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ।
















