Home #katihar रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु चुनाव दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण...

रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु चुनाव दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में हुआ संपन्न।

125
0

रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु चल रहे सीक्रेट बैलेट चुनाव दूसरे दिन गुरुवार को भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आयोजित चुनाव दूसरे दिन भी अपने निर्धारित समय पर सुबह 8 बजे से शुरू होकर संध्या 6 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ।
वही रेलमंडल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्य पीठासीन अधिकारी सह एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार रेलंडल में।वोटिंग हेतु कुल 30 बूथ रेल प्रशासन द्वारा बनाए गए है। जिस दौरान आयोजित चुनाव में दो दिनों में कुल 88.52 प्रतिशत मतदान हुआ है।
गोरतलब है कि रेलमंडल में यह चुनाव 4 दिसंबर से शुरू होकर आगामी 6 दिसंबर तक चलेगा और इसका परिणाम आगामी 12 दिसंबर आयेगा। वही शुक्रवार 6 दिसंबर को अब केवल रनिंग रेलकर्मी ही मतदान करेंगे।
कटिहार रेलमंडल में सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव के साथ सहायक पीठासीन अधिकारी सह एपीओ अंजनी कुमार लगातार दूसरे दिन भी फील्ड में अलग अलग बूथ पर घूमते नजर आए। आज उनके कुशल मार्गदर्शन में चुनाव के मतदान का अंतिम दिन है। जिसके लिए रेल प्रशासन द्वारा तरह से अलर्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here