प्रशांत किशोर बिहार में जन सुराज अभियान के तहत पूरे राज्य की पदयात्रा कर रहे हैं। उनकी पदयात्रा 15 जिले में पूरी हो चुकी है और फिलहाल सहरसा में है। इसी बीच पदयात्रा के पहले वो आगे के जिलों में भी दौरा करते हैं और जन सुराज से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर पदयात्रा की तैयारियों का जायजा लेते हैं और आम लोगों को भी जन सुराज की सोच के बारे में अवगत कराते हैं। इसी क्रम प्रशांत किशोर आज एक दिन में कटिहार दौरे पर पहुंचे। कटिहार में उन्होंने मीडिया के साथ संवाद किया और जन सुराज अभियान का उद्देश्य भी बताया। साथ ही प्रशांत किशोर ने बिहार की बदहाली के लिए लालू-नीतीश और भाजपा तीनों को जिम्मेदार ठहराया। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लोग चार ही मुद्दों पर वोट करते हैं। जाति, धर्म, लालू के डर से भाजपा और भाजपा के डर से लालू को। इन चार मुद्दों का आपके और आपके बच्चों के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं है।
जन सुराज के माध्यम से सही लोगों को राजनीति में लेकर आएंगे ताकि विकल्प के अभाव में गलत आदमी को वोट नहीं देना पड़े: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने जन सुराज अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि बिहार के लोग विकल्प के अभाव में किसी गलत आदमी को वोट न करें इसलिए सबकी सहमति से एक नया विकल्प बनाया जाए। इसके लिए जरूरी है कि सभी सही लोगों को एक मंच पर लाकर सबकी एक दल बनाया जाए। इसके बाद बिहार के सभी पंचायतों के विकास के लिए पंचायत आधारित अगले 10 साल के लिए विकास की योजना बनाई जाए। इन्हीं उद्देश्यों को लेकर बिहार में जन सुराज के माध्यम से पदयात्रा कर लोगों के बीच में जा रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि जागिए और अपने बच्चों के लिए बेहतर बिहार बनाने में कंधा लगाइए।
















