Home #boliwood हर आशिक है खलनायक’, ‘बागी 4’ से संजय दत्त का खूंखार लुक...

हर आशिक है खलनायक’, ‘बागी 4’ से संजय दत्त का खूंखार लुक आउट देखकर कांप जाएगी रूह

53
0

एक्शन थ्रिलर बागी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म का एलान कुछ दिन पहले ही हो गया था। अब खलनायक के चेहरे से भी पर्दा उठ गया है। सिनेमा जगत के असली ‘खलनायक’ संजय दत्त, साजिद नाडियावाला की बागी 4 (Baaghi 4) में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेता का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है, जो आपकी रूह कंपा देगा।
पिछले महीने टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म बागी 4 की अनाउंसमेंट की गई थी। अभिनेता के धांसू लुक के साथ रिवील किया गया था कि फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अब मेकर्स ने एक और सरप्राइज देकर फैंस को दंग कर दिया है। इस बार खलनायिकी जबरदस्त होगी, क्योंकि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एंट्री हो गई है।
बागी 4 में संजय दत्त की एंट्री
सोमवार को टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियावाला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 4 के विलेन से पर्दा उठाया है। उन्होंने संजय दत्त का एक धांसू पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अभिनेता का लुक देख कोई भी दंग रह जाएगा। इस पोस्टर में अभिनेता खूंखार लुक में दिखाई दे रहे हैं। एक लड़की का शव लिए कुर्सी पर बैठकर खून से लथपथ संजय दत्त चीख रहे हैं। उनका एक्सप्रेशन किसी की भी रूह कंपा सकता है। इस पोस्टर के ऊपर लिखा है, “हर आशिक खलनायक होता है।” इस पोस्टर और कैप्शन से लगता है कि अभिनेता अपने प्यार को खोने के बाद खलनायक बन जाते हैं। संजय दत्त की फिल्म में एंट्री ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है।
एक यूजर ने फायर इमोजी के साथ लिखा, “क्या होने वाला है। मेरा तो दिमाग ही हिल गया है इस बार।” एक और ने लिखा, “वाह, दमदार।” एक ने कहा, “हे भगवान। इस बार बड़ा धमाका होगा।” एक यूजर ने तो फिल्म को अभी से ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है। एक यूजर ने संजय दत्त को खलनायक की भूमिका में सॉलिड कैरेक्टर बताया है। बाकी यूजर्स भी फायर और हार्ट इमोजी के साथ बागी 4 के नए खलनायक को पसंद कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
साजिद नाडियावाला निर्मित बागी 4 का निर्देशन ए. हर्षा कर रहे हैं। यह बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। अभी तक सिर्फ टाइगर और संजय के लुक से पर्दा उठा है। अभी भी हीरोइन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
एक्शन थ्रिलर बागी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म का एलान कुछ दिन पहले ही हो गया था। अब खलनायक के चेहरे से भी पर्दा उठ गया है। सिनेमा जगत के असली ‘खलनायक’ संजय दत्त, साजिद नाडियावाला की बागी 4 (Baaghi 4) में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेता का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है, जो आपकी रूह कंपा देगा।  
सोमवार को टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियावाला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 4 के विलेन से पर्दा उठाया है। उन्होंने संजय दत्त का एक धांसू पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अभिनेता का लुक देख कोई भी दंग रह जाएगा
इस पोस्टर के ऊपर लिखा है, “हर आशिक खलनायक होता है।” इस पोस्टर और कैप्शन से लगता है कि अभिनेता अपने प्यार को खोने के बाद खलनायक बन जाते हैं। संजय दत्त की फिल्म में एंट्री ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here