पंचायत क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई है। तीन दिन पूर्व सेवानिवृत पंचायत सचिव जगदीश प्रसाद राय का तबियत अचानक बिगड़ गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया परन्तु रविवार की सुबह उनका देहांत हो गया। इनके अस्मिक निधन से गांव सहित पूरे पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पंचायत सचिव जगदीश प्रसाद राय मृदुभाषी,मिलनसार व समाजसेवी व्यक्तिव के धनी थे। बता दें कि इनके पिता उप सरपंच स्व. लक्ष्मी नारायण राय भी समाजसेवी व्यक्ति थे। जिन्होंने समाज सेवा की भावना से सड़क किनारे राजवाड़ा पंचायत भवन एवं पैक्स गोदामआदि के लिए अपनी भूमि दान की थी। जिस पर बना भवन आज भी पंचायत वासियों को उनकी याद दिला रही है। वहीं इस दुख की घड़ी में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शोक सम्पत परिजन से मिलकर सांत्वना दिया।















