Home #katihar ग्रामीण सड़कों पर लोड वाहन के फसने से लगी जाम

ग्रामीण सड़कों पर लोड वाहन के फसने से लगी जाम

119
0


इन दिनों ग्रामीण सड़कों पर यातायात नियमों की अनदेखी कर लोड वाहनो का धड़ल्ले से परिचालन हो रहा है। आए दिन बालू,गिट्टी व कोयला लदे दस से 18 चक्का ट्रकों का परिचालन आम हो गया है। वहीं भार क्षमता से अधिक ऐसे ओवरलोड वाहनों के परिचालन से ग्रामीण सड़के कराह रही है।
बता दें कि रौतारा थाना क्षेत्र के पलटनिया चौक से राजवाड़ा होते हुए चांपी व हसनगंज प्रखंड तक जाने वाली ग्रामीण सड़क पर इन दिनों करीब प्रत्येक दिन बालू,गिट्टी आदि लदे ओवरलोड वाहनों का परिचालन हो रहा है। ऐसे बड़े वाहनों में भार क्षमता से ज्यादा वजन रहने से ग्रामीण सड़क जर्जर हो चुकी है। इसके साथ ही अगर सामने से कोई वाहन आ जाए तो घंटों जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। मुख्य सड़कों पर प्रशासन को चकमा देने के लिए ऐसे वाहनों को सुबह–सुबह ग्रामीण सड़कों पर देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे ओवर लोड वाहन के परिचालन से जहां सड़कें जर्जर हो रही है। वहीं गांव की तीव्र मोड़ पर वाहन के फंसने से घंटों जाम की समस्या से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही ओवरलोड की वजह से जर्जर सड़क पर हिचकोले खाते वाहनों से सड़क किनारे बसे ग्रामीणों को हमेशा ऐसे वाहनों से दुर्घटना की संभावना की आशंका बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here