मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने केवाला और हंसवर मौजा के बीच किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को पत्र लिखा है। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च पथ एनएचएआई-131ए के तहत इस क्षेत्र में भीतरगामी-ऊपरगामी समपार (अंडरपास या ओवरपास) का निर्माण कराने की मांग की है।
विधायक ने बताया कि इस क्षेत्र की 600-700 एकड़ कृषि भूमि का संपर्क बाधित हो गया है, जिससे किसानों को खेतों तक पहुंचने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिना समपार के किसान कृषि उपकरणों जैसे ट्रैक्टर और पंपिंग सेट खेतों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। इसके कारण बाढ़ का पानी उतरने के बाद भी किसान जोताई और बुआई का काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका पर बुरा असर पड़ रहा है।
वैकल्पिक समाधान का सुझाव
विधायक ने मांग की है कि यदि समपार का निर्माण तुरंत संभव नहीं है, तो वैकल्पिक रूप से कच्ची सरकारी सड़क को एनएचएआई से जोड़ा जाए, ताकि किसानों को अस्थाई राहत मिल सके।
किसानों के हित में अपील
विधायक ने एनएचएआई से शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है और कहा है कि यह कदम किसानों की समस्याओं को दूर कर उनकी कृषि भूमि तक पहुंच सुनिश्चित करेगा। साथ ही, इससे क्षेत्र में कृषि कार्यों को फिर से सामान्य स्थिति में लाने में मदद मिलेगी।
इस मुद्दे को लेकर किसान भी उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।
















