Home #katihar मनिहारी का पहला आलिम बने कारी अख्तर हलिमी

मनिहारी का पहला आलिम बने कारी अख्तर हलिमी

53
0

मनिहारी (कटिहार): मनिहारी प्रखंड के नवाबगंज पंचायत के निवासी कारी अख्तर हलिमी ने सीतामढ़ी के प्रसिद्ध मदरसा जामिया जिया फैजुल रजा से आलिम की उपाधि प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने मनिहारी के लिए एक नई मिसाल कायम की है। इस उपलब्धि का जश्न दादरी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मनाया गया, जहां उन्हें पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए और प्रमुख अतिथि के रूप में मुफ्ती पीर साहब ने शिरकत की। उनके साथ मौलाना कारी और अन्य सम्माननीय आलिम भी मौजूद रहे। इस ऐतिहासिक मौके पर मनिहारी और आसपास के क्षेत्रों के मौलानाओं ने कारी अख्तर हलिमी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

क्षेत्र में खुशी की लहर

कारी अख्तर हलिमी की इस सफलता पर उनके परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने इसे पूरे मनिहारी के लिए गर्व का क्षण बताया।

मौलानाओं की शुभकामनाएं

मुफ्ती याहया, मुफ्ती मुशर्रफ, मौलाना शाकिर सैफी, मुफ्ती राहत एहसान बरकाती, मौलाना मुसव्विर रज़ा, और सैय्यद आरिफ़ बापू ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कारी अख्तर हलिमी ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है और वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेंगे।

दुआओं और बधाइयों का सिलसिला

कार्यक्रम के समापन पर सभी मौलानाओं और उपस्थित लोगों ने दुआ और धन्यवाद अदा किया। खादिम मंजर सफी, हाफिज फारुक तौहीद, हाफिज साजन, नाजिम जहांगीर, मिठू ताजीम हुसैन, आशिक रजा, शाकीर हुसैन, और अखलाक हुसैन ने कारी अख्तर हलिमी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कारी अख्तर हलिमी ने अपनी उपलब्धि से साबित किया है कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनका यह सफर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here