Home #katihar कटिहार मंडल में पेंशन अदालत का सफल आयोजन

कटिहार मंडल में पेंशन अदालत का सफल आयोजन

45
0

कटिहार, 16 दिसंबर: कटिहार मंडल में आज पेंशन अदालत का सफल आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की लंबित शिकायतों एवं मुद्दों का निवारण किया गया। यह कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक (DRM) कटिहार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) कटिहार तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (Sr. DPO) कटिहार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

पेंशन अदालत में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पेंशनभोगियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान पेंशन, निपटान और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों से संबंधित कई मामलों का तत्काल समाधान किया गया। यह आयोजन सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के कल्याण के प्रति मंडल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अवसर पर DRM कटिहार ने पेंशनभोगियों की समस्याओं को सहानुभूति और तत्परता के साथ हल करने के महत्व पर जोर दिया और रेल मंडल की ओर से उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।

पेंशन अदालत का समापन सकारात्मक माहौल में हुआ, जिसमें उपस्थित सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कटिहार मंडल के प्रयासों की सराहना कीl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here