Home #katihar कटिहार जिला प्रशासन एवं नगर निगम के तत्वाधान में अतिक्रमण मुक्त करवाने...

कटिहार जिला प्रशासन एवं नगर निगम के तत्वाधान में अतिक्रमण मुक्त करवाने की कवायद तेज

52
0

कटिहार जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सौजन्य से कटिहार के गर्ल्स स्कूल रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। इस कार्यवाही का नेतृत्व कटिहार के अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी जी कर रहे थे उनके साथ नगर निगम के इंजीनियर एवं अनेकों कर्मचारी थे आलोक चंद्र चौधरी ने बताया की वर्षों से गर्ल्स स्कूल रोड में रहने वाले लोगों की मांग थी की अवैध रूप से लगाए गए दुकानों को हटाया जाए जिससे सड़क जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिले साथ ही उमा देवी गर्ल्स स्कूल के आसपास अवैध रूप से लोग अपनी दुकान चला रहे थे और स्कूली छात्रों पर गलत कमेंट्स किया जाता था जिसके कारण अनुमंडल पदाधिकारी महोदय को भी आवेदन दिया जा चुका था। उसे दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी एवं नगर निगम के पदाधिकारी गण जेसीबी मशीन के द्वारा जहां-जहां भी अतिक्रमण लगाया गया था उसे तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया जिसकी सराहना गर्ल्स स्कूल रोड में रहने वाले लोगों ने की लोगों ने कहा कि प्रशासन के इस कार्रवाई से अतिक्रमण लगाने वाले लोगों में डर व्याप्त हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here