लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी। नगर थाना पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और उन्हें हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त बातों की जानकारी गुरुवार को कार्यालय कक्ष में सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत एसटीएफ एवं जिला पुलिस को सूचना मिली कि शहरी क्षेत्र में आभूषण दुकानों में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के नियत से अपराध कर्मियों के द्वारा रैकी की जा रही है। प्राप्त सूचना के सत्यापन को लेकर त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा अपराधियों का लोकेशन पता किया गया और नगर थाना क्षेत्र के डेहरिया से दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान वैशाली जिला थाना हाजीपुर निवासी मुकेश कुमार उर्फ रूपेश कुमार और छोटू उर्फ राकेश कुमार के रूप में हुई है। यह दोनों अपराधी कुख्यात सोना लुटेरा सुबोध सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी के ऊपर सरकार की ओर से तीन लाख रुपए का इनाम भी रखा गया है। गिरफ्तार अपराधी छोटू उर्फ राकेश के ऊपर मुजफ्फरपुर में एक और वैशाली जिले में 6 मामले दर्ज है और दूसरा अपराधी मुकेश कुमार के ऊपर वैशाली जिले में ही तीन मामले दर्ज है। गिरफ्तार अपराधियों के पास दो पिस्टल 12 जिंदा कारतूस और चार मोबाइल बरामद किया गया है। यह दोनों अपराधी वैशाली जिले से कटिहार पहुंचे थे और शहरी क्षेत्र में आभूषण के दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। फिलहाल दोनों अपराधी पुलिस के गिरफ्त में है और इन्हें न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। वहीं डीएसपी ने बताया कि इन अपराधियों के साथ और भी कई लोग मिले हुए है। जिन्हें गिरफ्तार करने को लेकर आगे की कार्रवाई पुलिस की ओर से की जा रही है।
















