शहरों की तरह अब ग्रामीण सड़कों पर भी आए दिन लगने लगी है जाम। इस जाम से आवाजाही करने वाले राहगीरों व अन्य छोटी वाहन चालकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। कोढ़ा प्रखंड के रौतारा थाना क्षेत्र के पलटनिया चौक से हसनगंज प्रखंड को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कों पर कोयला,गिट्टी,बालू लदे बड़े वाहनों के परिचालन से आए दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है।
सोमवार को 18 चक्का कोयला लोड वाहन के कारण जाम हो गया था। वहीं बुधवार को ईंट भट्ठा जा रही 22 चक्का कोयला लोड वाहन ग्रामीणों के घर पर पलटते पलटते बची। ईंट भट्ठा से सड़क किनारे ईंट डालकर करीब तीन घंटे से फंसी भाड़ी वाहन को निकाला गया। इन तीन घंटों में जाम लगने से शहर जैसा नजारा बन गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी प्रशासन गांव में ऐसे वाहनों के परिचालन को अनदेखा कर रही है। लेकिन यही हाल रहा तो कभी भी ऐसे वाहन किसी के घर व झोपडी पर पलट सकती है। और वैसे लोगों के जानमाल के नुकसान के की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
















