Home #katihar बरारी प्रखंड के 14 पंचायत में खेल मैदान का शिलान्यास

बरारी प्रखंड के 14 पंचायत में खेल मैदान का शिलान्यास

56
0

सूबे के मुखिया माननीय नीतीश कुमार जी के द्वारा गुरुवार को बिहार के 6655 पंचायत में एक साथ खेल मैदान के योजना का शुभारंभ किया गया।इसी करी में बरारी प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत के 18 स्थलों पर खेल मैदान के योजना का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया गया। इस योजना का उद्देश्य पंचायतो का विकास और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। वही संदर्भ में बरारी प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि बरारी के 14 पंचायतो के 18 स्थलों पर खेल मैदान योजना का शिलान्यास विधिवत रूप से नारियल फोड़कर किया जा रहा है। इस योजना को फरवरी माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाना है,फिर इसका समेकित उद्घाटन भी होना है। इसमें चार प्रकार के योजनाओं का अनिवार्य रूप से समावेश है। जिसमें बास्केटबॉल, बैडमिंटन,वॉलीबॉल तथा रनिंग ट्रेक बनना है।ताकि हमारे युवाओं जो खेल में रुचि रखते हैं,उनको सुविधाओं का लाभ मिल सके और जो अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं।जिसमें दौर की आवश्यकता होती है,उन्हें भी एक सुरक्षित जगह मिलेगा,क्योंकि वह लोग ऐसे ही सड़कों पर अभ्यास करते हैं,जो सुरक्षित नहीं है।साथ ही और पंचायतो में जगह की तलाश जारी है, क्योंकि हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाना है। वही इस कार्यक्रम के दौरान बरारी कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण, बीपीआरओ माधवेंद्र कुमार, जेई सुधीर कुमार, विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here