साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नए करनामे कर रही है तो वहीं अभिनेता के लिए पुष्पा 2 अब बड़ी परेशानी बनती नजर आ रही है। पिछले दिनों अभिनेता के घर पर हुई पत्थरबाजी के बाद एक्टर ने अपने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया था।
इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने समन जारी करते हुए उनसे पूछताछ के लिए थाने आने को कहा था जिसके बाद उनसे करीब 3 से 4 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे। जांच के बाद खबर आई थी कि अभिनेता के एक बाउंसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब मीडिया रिपोर्ट से एक और जानकारी सामने आ रही है कि घटना के दिन थिएटर में मौजूद एक व्यक्ति ने केस पर कई खुलासे किए हैं। आइए बताते हैं इसके बारे में…
महिला की मौत के लिए अल्लू अर्जुन हैं जिम्मेदार?
4 दिसंबर को फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे विजय नाम के व्यक्ति ने हाल ही में एनडीटीवी के साथ बातचीत में बताया कि कैसे उस दिन महिला की मौत के लिए केवल अभिनेता को ही जिम्मेदार माना जा रहा है। विजय ने स्थिति के कई पहलुओं को बताने और समझाने की कोशिश की जिसके बारे में अभी तक कई लोगों को पता ही नहीं है। एनडीटीवी के साथ बात करते हुए विजय का कहना था कि ऐसा नहीं है कि अल्लू अर्जुन पूरी तरह से दोषी हैं।इस मामले में कहीं न कहीं पुलिस और सरकार भी उतनी ही दोषी है। विटनेस ने कहा, ‘यह सरकार है जिसने परमिश दी और जिसने एक टिकट के लिए 1100 रुपये लिए और उन्होंने हमें क्या दिया? उन्होंने हम पर लाठीचार्ज किया… एक-दूसरे पर दोषारोपण करने की कोशिश करने के बजाय, हर किसी को अपनी गलतियां माननी चाहिए।’
थिएटर में केवल 20 से 25 कर्मियों की तैनाती
विजय ने अपनी बात को जारी रखते हुए आग बताया कि अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए वहां करीब 3000 लोग जमा हुए थे जिनकी पीआर टीम ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो थिएटर में पहुंचने वाले हैं। वहीं जिस पुलिस स्टेशन की बात हो रही है वो सिनेमाघर से महज 1km दूर है जहां ये 3000 लोग इकट्ठा हुए थे।
उन्होंने कहा, ‘फिर भी, पुलिस ने केवल 20 से 25 कर्मियों को तैनात किया, जो प्रीमियर के लिए आए वीआईपी की सेफ्टी को देख रहे थे।’ उन्होंने एक बातचीत में पुलिस को टारगेट करते हुए एक सवाल भी किया कि अगर उन्होंने अभिनेता को कोई अनुमति नहीं दी थी तो उन्होंने अल्लू अर्जुन को वापस क्यों नहीं भेजा गया?
14 सेकेंड की क्लिप कह रही कहानी
इसके अलावा घटना के दिन का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें उस दिन मची भगदड़ को देखा जा सकता है। 14 सेकंड की इस क्लिप में कोई ऑडियो नहीं है, लेकिन भीड़ दरवाजे से गुजरते हुए धक्का-मुक्की करती नजर आ रही है। थिएटर के दरवाजों के कब्जे भी टूटे दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो पर टाइमस्टैम्प रात 9.15 बजे के आसपास का बताया जा रहा है, जो कि अल्लू अर्जुन के थिएटर में आने से 15 मिनट पहले का है- पुलिस के अनुसार, अघोषित रूप से। मामले पर पुलिस ने आरोप लगाया है कि अभिनेता के आने की खबर सुनकर थिएटर में भगदड़ मच गई। लोग उनकी एक झलक देखने के लिए एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े।
















