Home #katihar भीषण आग लगी की घटना में कई दुकान जलकर हुआ राख, एक...

भीषण आग लगी की घटना में कई दुकान जलकर हुआ राख, एक दुकानदार ने इस घटना को हादसा नहीं सोची समझी साजिश बताया और दो लोगों के नाम पर थाना में दिया आवेदन

47
0

कटिहार के रोशना थाना क्षेत्र अंतर्गत लाभा चौक पर भीषण आग लगी की घटना में कई दुकान जलकर राख हो गया। घटना देर रात की बताई जा रही है। वहीं आग लगे के कारण कुछ दुकानों में रखे गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। जिसकी आवाज को सुनकर लोग सहन गए और आग देखने के बाद अफरा-तफरी माहौल उत्पन्न हो गया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। वहीं कुछ ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग दमकल लेकर घटनास्थल पहुंचे और आग बुझाने की दिशा में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक इस घटना में कई लोगों का दुकान जलकर राख हो गया। इस घटना में लाखों रुपए की क्षती हुई है। इस घटना को लेकर ग्रामीण और दुकानदार काफी आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे।

इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार शिवनारायण सिंह के द्वारा रोशना थाना में आवेदन दिया गया। दिए गए आवेदन में बताया गया कि यह कोई हादसा नहीं यह जानबूझकर आग लगाई गई थी। उन्होंने बताया की उनका नाश्ता का दुकान था। उनके दुकान में गांव के ही रोहित सिंह एवं राहुल सिंह अपने कुछ बदमाश दोस्तों के साथ उनके दुकान के समीप मध्य रात्रि को स्मैक का नशा करते है और उनके दुकान में नाश्ता करके पैसे नहीं देते। पैसे मांगने पर उनके द्वारा धमकी दी जाती है। दुकान में आग लगने से पूर्व संध्या रोहित सिंह अपने बदमाश दोस्तों के साथ उनके दुकान में नशे के हालात में पहुंचा था और नाश्ता करने के बाद पैसे नहीं दिया। पैसे मांगने पर उनके द्वारा दुकान में आग लगाने की धमकी दी गई और बिना पैसे दिए हुए लोग वहां से चले गए। रात में दुकान बंद कर वे घर चले गए और मध्यरात्रि उनके दुकान में आग लग गई। आवेदन देने वाले शिवनारायण सिंह ने इस घटना का जिम्मेदार रोहित सिंह और उनके बदमाश दोस्तों को बनाया है और प्रशासन से कार्रवाई का मांग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here