Home #Desh#videsh 28 को प्रयागराज आ रहे CM Yogi  , अनी अखाड़ों की ध्वजा...

28 को प्रयागराज आ रहे CM Yogi  , अनी अखाड़ों की ध्वजा पूजन में होंगे शामिल, कुंभ की तैयार‍ियों का लेंगे जायजाआईएनएस

50
0

महाकुंभ मेले की तैयार‍ियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। इस दौरान वह सेक्टर 20 स्थित अखाड़ा नगर भी जाएंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वह 28 दिसंबर की सुबह 10.30 के लगभग हेलीकाप्टर से प्रयागराज आएंगे। वह धर्म ध्वजा पूजन के बाद अखाड़ों के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। महाकुंभ के कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे।
महाकुंभ मेले की तैयार‍ियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। इस दौरान वह सेक्टर 20 स्थित अखाड़ा नगर भी जाएंगे। वहां वैष्णव सम्प्रदाय के श्री पंच निर्मोही अनी, श्री पंच निर्वाणी अनी व श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा के शिविर में धर्मध्वजा पूजन व स्थापना में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की मौजूदगी में तीनों अखाड़ों की धर्म ध्वजाएं स्थापित होंगी। कुंभ-2019 के श्रीगणेश के पहले भी मुख्यमंत्री तीनों अनी अखाड़ों की धर्मध्वजा पूजन में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, वह 28 दिसंबर की सुबह 10.30 के लगभग हेलीकाप्टर से प्रयागराज आएंगे।
अखाड़ों के प्रतिनिधियों से करेंगे भेंट
वह धर्म ध्वजा पूजन के बाद अखाड़ों के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। वह लगभग एक घंटा रहेंगे। अखाड़ों के प्रतिनिधियों से लगभग आधा घंटा तक मुलाकात करेंगे। लगभग 12.15 बजे प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार पहुंचकर महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।इसमें प्राधिकरण के साथ लगभग 17 विभागों के उच्चाधिकारी और शासन के बड़े अधिकारी भी रहेंगे। लगभग एक घंटे तक बैठक के बाद मुख्यमंत्री महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री लगभग चार बजे लखनऊ को प्रस्‍थान करेंगे। इसको लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियां तेज हो गई हैं।
इस महीने पांचवी बार होगा सीएम का दौरा
सभी विभागों के अधिकारी दिन और रात युद्ध स्तर पर काम कराने में जुटे हैं। बुधवार को अखाड़ों में संगम लोअर मार्ग की बेहतरीन सफाई कराई गई है। मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ को इसी मार्ग से जाना है। पास में ही स्थित रेत का टीला पोकलैंड और जेसीबी से हटवा दिया गया। मुख्यमंत्री का यह दौरा इस माह में पांचवी बार होगा।
महाकुंभ में 218 प्रशिक्षु आइपीएस की लगेगी ड्यूटी
प्रयागराज। दिव्य और भव्य महाकुंभ में सुरक्षा के दृष्टिगत 218 प्रशिक्षु आइपीएस की भी ड्यूटी लगेगी। वह महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा, यातायात, भीड़ प्रबंधन से लेकर अन्य कार्याें में अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि महाकुंभ में 218 ट्रेनी आइपीएस की ड्यूटी लगेगी। इससे व्यवस्था को बेहतर बनाने में काफी सहयोग मिलेगा।
महाकुंभ में दूसरी दिन दुकानों की चढ़ गई बोली
महाकुंभ में दुकानों के आवंटन के लिए दूसरे दिन बुधवार को बोली और चढ़ गई। मंगलवार को जिस तरह की दुकान की बोली लगभग साढ़े छह लाख में लगी थी, उसी साइज की दुकान की बुधवार को सबसे ऊंची बोली सात लाख 20 हजार रुपये लगी। मेला प्रशासन के अस्थायी कार्यालय में बुधवार दोपहर भी बोली लगनी शुरू हुई। दूसरे दिन कुल 45 दुकानों की बोली लगी। पहले दिन 35 दुकानों की बोली लगी थी।
दूसरे दिन की बोली में सबसे ऊपर सुनील कुमार की रही जिन्होंने सात लाख 20 हजार पर अपनी दुकान ली। इसके बाद विक्रम ने छह लाख 10 हजार रुपये में, कमलाकर अवस्थी ने पांच लाख 60 हजार, रविंद्र कुमार गुप्ता ने पांच लाख 26 हजार में, अजय कुमार गुप्ता ने पांच लाख 21 हजार रुपये में, ऋषि प्रकाश श्रीवास्तव ने पांच लाख 20 हजार रुपये में, कृष्णकांत पांडेय ने तीन लाख 20 हजार रुपये में बोली लगाकर दुकान ली। गुरुवार को भी दुकानों की बोली लगाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here