मनिहारी प्रखंड के बीआरसी एवं बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 259 शिक्षकों को औपबंधिक प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर मनिहारी, मनसाही और अमदाबाद प्रखंडों के सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र वितरण के लिए दो केंद्र बनाए गए जिसमें बीआरसी कार्यालय और पन्नालाल सुरेंद्र कन्या माध्यमिक उच्च विद्यालय। इसका उद्देश्य भीड़भाड़ से बचाव करना और शिक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने देना था। इसके लिए मनिहारी में कुल 259 शिक्षकों को साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण का औपबंधिक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा, मनसाही और अमदाबाद प्रखंडों के शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र आज वितरित किए गए। अब ये सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में योगदान करेंगे। साक्षमता प्रमाण पत्र प्राथमिक विद्यालय से लेकर माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तक के शिक्षकों को दिए गए, जो अब राज्यकर्मी शिक्षक कहलाएंगे।
इस अवसर पर प्रखंड लेखपाल दुर्गेश कुमार चौधरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांधी टोला के प्रधानाध्यापक बद्री रजक, बीपीएम प्रेमजीत सुमन, बीआरपी अमित कुमार, नवीन झा, ओम प्रकाश सिंह, लेखपाल अरुण कुमार, आयुष कुमार और प्रखंड संसाधन केंद्र के नसीमुद्दीन व हीरालाल भी उपस्थित रहे।
















