Home #katihar रोशना पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, वाहन चालकों से जुर्माना किया...

रोशना पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, वाहन चालकों से जुर्माना किया गया ₹17000, वाहन चालकों में अफरा तफरी

64
0

कटिहार जिले के रोशना थाना क्षेत्र अन्तर्गत महानंदा बांध रोशना चेक पोस्ट के समीप रोशना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया वाहन चेकिंग अभियान के दरमियान रोशना पुलिस ने दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गई जांच के दरमियान पुलिस ने ₹17000 रुपए वाहन चालकों से जुर्माना किया गया

बताते चले कि आगामी 1 जनवरी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। रोशना पुलिस लगातार शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए हमेशा क्षेत्र में तत्पर रहती है। वही रोशना पुलिस ने सुबह से ही रोशना चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जहां बंगाल की तरफ से आ रही दो पहिया वाहनों को रोककर डिक्की, कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, एवं हेलमेट की जांच की गई जिसके पास गाड़ी के कागज नहीं मिलने पर पुलिस ने चालान काटा, वही आ रही चार पहिया वाहनों को भी रोककर पुलिस ने तलाशी ली वाहनों की कागज मांगी गई कागज नहीं रहने पर चार पहिया वाहनों की भी चालान काटी गई।

रोशना ओपी थाना अध्यक्ष मासुम कुमारी जानकारी देते हुए बताई की पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार आज शुक्रवार को रोशना में बने चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस वाहन चेकिंग अभियान में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गई जो बंगाल और बिहार आने जाने वाली सभी वाहनों की जांच की जा रही थी। वाहन चालकों के पास कागजात, ड्राइविंग, लाइसेंस, हेलमेट, नहीं रहने पर चालान काटी गई। वहीं उन्होंने आगे बताई की पहले से चल रहा है और यह सिलसिला चलता ही रहेगा।

वाहन चेकिंग अभियान में मौके पर पी एस आई प्रियंका कुमारी और उनके दल बल
मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here