Home #katihar कटिहार जिला के रोशना पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो जिन्दा कारतूस...

कटिहार जिला के रोशना पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो जिन्दा कारतूस और एक देशी कट्टा के साथ के साथ 6 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

70
0

प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के रोशना थाना के सटे बिहार बंगाल सीमा एन एच 81 पर अवस्थित लाभा मद्ध निषेध चेक पोस्ट के समीप रोशना थाना पुलिस ने बीते रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी नंबर BR 11 Y 3237 जो कि संदिग्ध अवस्था आता देख रोशना पुलिस ने जब उस वाहन कि चेकिंग किया तो उस स्कार्पियो में सवार 6 व्यक्ति सहित एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस, एक धारदार डाइगर के साथ गिरफ्तार किया है। रोशना थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया गया कि जांच के दरमियान अपराधी के द्वारा देसी कट्टा को जांघ से दबाए सीट के बीचोंबीच रखा था|बिहार बंगाल सीमा एन एच 81पर अवस्थित लाभा मद्ध निषेध चेक पोस्ट के समीप रोशना थाना पुलिस ने बीते रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो संदिग्ध अवस्था आता देख रोशना पुलिस ने जब उस वाहन कि चेकिंग किया तो उस स्कार्पियो में सवार 6 व्यक्ति सहित एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस, एक धारदार डाइगर के साथ गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान मोहम्मद ताहिर पिता मोहम्मद कलीमुद्दीन साo- चिकनी टोला थाना प्राणपुर मोहम्मद नैयर आलम पिता शरण हुसैन साo- महुअर थाना मनिहारी मोहम्मद सनाउल पिता नूरुल हक, मोहम्मद ओबेदूर पिता ऐनुवाहक , मोहम्मद सेजाउल पिता अबुदालीम, साo- पंचवरगा थाना मनसाही और मोहम्मद करीम पिता मोहम्मद जमीर साo- कास्तहाबर थाना मनसाही जिला कटिहार निवासी के रूप में हुई है | उनसे पुछ ताछ के दौरान बताया जाता है कि, सभी अपराधियों के द्वारा कहीं लूट का योजना बना रहे थे, वहीं रोशना पुलिस के द्वारा सभी 6 अपराधीयों को गिरफ्तार कर तथा कागजी प्रक्रिया पूरी कर कटिहार जेल भेज दिया गया, इस मौके पर रोशना थाना में पुलिस पी एस आई प्रियंका कुमारी, अजय कुमार पासवान एवं गोपाल राम के साथ सभी पुलिस बल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here