कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत वार्ड नंबर 13 निवासी अकलेश यादव उर्फ घोलू कुमार (35) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना धोबी घाट के पास हुई, जहां से पुलिस को दो खोखा बरामद हुए हैं।
घटनास्थल पर पहुंची कोढा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक गांव के आसपास के खेतों में पानी पटाने का काम करता था।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है। वही ग्रामीणों कहना है की बीती रात 9 और 10 के बीच ग्रामीणों ने सुनी वहीं मृतक के जीजा जितेंद्र यादव ने बताया कि कल 12 बजे दिन किसी व्यक्ति से फोन पर बात करते हुए काफी टेंशन में घर एसडीपीओ 2 धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना को काफी गंभीरता से जांच कर रहे हैं
















