मनिहारी-कटिहार मुख्य मार्ग पर सीज टोला कुतुबपुर के पास फोरलेन के संपर्क पथ पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में नारायणपुर निवासी मोहम्मद रोहित 26 वर्ष(पिता मोहम्मद लालू) की स्पॉट डेथ हो गई।
अन्य घायलों में मोहम्मद वजीर 23वर्ष(नारायणपुर), मोहम्मद सबलू 32वर्षऔर मोहम्मद मेराज 30(पिता अब्दुल हसन, निवासी बोलिया वार्ड 5) शामिल हैं। मोहम्मद वजीर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए कटिहार भेजा गया, जबकि मोहम्मद सबलू और मोहम्मद मेराज को मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कटिहार रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ बताया जा रहा है।
















