Home #katihar बरारी में तीन दिवसीय अंतर जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

बरारी में तीन दिवसीय अंतर जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

51
0

कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड क्षेत्र के गांधी स्मृति भवन के तत्वाधान में तीन दिवसीय अंतर जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के ग्राउंड में शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि रेलवे इंस्पेक्टर मिनाल कुमार,बरारी थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार और जिप सदस्य गुणसागर पासवान के द्वारा फीता काटकर किया गया। आपको बता दे की यह वॉलीबॉल टूर्नामेंट 29 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक चलेगी,इस चैंपियनशिप को लेकर गांधी स्मृति भवन के सदस्य के साथ खेलकूद प्रेमियों की सक्रिय भूमिका होने से कई सालों बाद एक बार फिर बरारी की धरती पर इतने भव्यता के साथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप आयोजित किया गया है। जिसमें स्थानीय टीम के साथ कटिहार,पूर्णिया,भागलपुर बेगूसराय,मकनपुर,सोनवर्षा, मुंगेर,सिमरिया,सहरिया आदि जगहों से दर्जनों टीम भाग ले रहे हैं। इस वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले विजेता टीम को 21 हजार रूपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा साथी सुनहरी ट्रॉफी भी दी जाएगी,वहीं उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वही इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट के संबंध में एमडी हरजीत सिंह सोढ़ी, गांधी स्मृति भवन के सचिव नागेंद्र चौरसिया,खेल प्रेमी पूर्व प्रोफेसर विनोद यादव ने बताया कि गांधी स्मृति भवन गुरु बाजार के द्वारा तीर्थानंद झा मेमोरियल इंटर चैंपियनशिप 2024 का आयोजन साल के अंतिम में कराया जा रहा है, उन्होंने बताया कि आज से 20 वर्ष पूर्व भी वॉलीबॉल टूर्नामेंट कराया जाता था, लेकिन किन्हीं कारण बस आयोजन बंद कर दिया गया। लेकिन बच्चों के प्रति जागरूकता के लिए तथा बच्चों की शारीरिक शक्ति बढ़े और वह अच्छे पदों पर जाए इसको लेकर एक बार फिर लगभग 20 वर्षों बाद हम लोगों ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया है,जिसमें कई जिला के वॉलीबॉल टीम हिस्सा ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here