Home #Desh#videsh डलगोना’ की नई पहेली से लेकर प्लेयर नंबर 001 तक, सीजन 2...

डलगोना’ की नई पहेली से लेकर प्लेयर नंबर 001 तक, सीजन 2 में कितना बदला मौत का खेल

42
0

प्लेयर 456 के साथ क्या हुआ? क्या वो मास्क के पीछे छिपे आदमी के खूनी खेल को रोक पाया? जीती हुई रकम का उसने क्या किया? ऐसे ही कई सवालों के साथ फेमस कोरियन सीरीज स्क्विड गेम का पहला सीजन खत्म हुआ था। बच्चों के इस खेल में खून की होली ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। पहले सीजन को देश से लेकर विदेश तक में खूब सराहना मिली थी और ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक बन गई थी।

अब आप में से कई लोग सीरीज को देखने से पहले सोच रहे होंगे कि इस सीजन में क्या कुछ नया देखने को मिलने वाला है और क्या दूसरे सीजन में ये खूनी खेल खत्म हो जाएगा? क्या नए चेहरे इस खेल के अंत को पहले सीजन के मुकाबले बदल पाएंगे?

पहले सीजन के बारे में…
सबसे पहले हम पहले सीजन के एक छोटे से रीकैप पर को जानेंगे। पहले सीजन को देखकर हमें पता चला था कि मजबूरी इंसान से कुछ भी करवा सकती है। हमने देखा कैसे कर्ज में डूबे 456 खिलाड़ियों के बीच एक खूनी खेल खेला जाता है। खेल के दौरान एलिमिनेट होने वाले प्लेयर्स को मौके पर ही गोली मार दी जाती है।

इसी तरह से हर गेम में लोग एलिमिनेट होते जाते हैं और आखिर में प्लेयर 456 यानी की Seong-Gi-Hun जीत जाता है। इसके बाद वो अपनी बेटी के पास लौटने का फैसला करता है। इसी दौरान वो उस इंसान को देखता है जिसने उसे गेम में जाने के लिए कार्ड दिया था।

स्क्विड गेम के दूसरे सीजन में Seong-Gi-Hun ऐसा भयावह गेम बनाने वालों को खत्म करने का प्लान बना चुका है क्योंकि गेस से बाहर आने के बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है। उसे नहीं पता कि उसको इनाम की रकम का क्या करना है लेकिन इस बार उसने फैसला लिया है कि वो इस किसी भी हाल में रोकेगा और लोगों मरने से बचाएगा।

अपने गेम प्लान के हिसाब से वो खूनी खेल में फिर से हिस्सा लेता है मगर इस बार उसका मकसद खेल जीतना नहीं है, बल्कि गेम खेलते हुए सभी खिलाड़ियों की जान बचाना है और उन्हें इस जंजाल से बाहर निकालना है। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे सीजन में सिर्फ वही है जो इस गेम को समझता और जानता है।

नए चेहरे और गेमिंग पैटर्न में बदलाव
इसके अलावा इस बार शो में मेकर्स ने नए कलाकारों को भी कास्ट किया है। इन किरदारों से शो देखने वालों की दिलचस्पी बढ़ सकती है। इस बार आपको प्लेयर के रूप में मां-बेटे की जोड़ी, एक प्रेग्नेंट वुमन और ट्रान्सजेंडर दिखाई देने वाले हैं जो आपको शो से बांधे रखने का काम करते हैं। अब देखना इस सीजन में Gi-Hun की तरह लोगों के दिलों में कौन सा खिलाड़ी जगह बना पाता है।

खेल की बात करें तो ट्रेलर देखकर के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस बार रेड-ग्रीन लाइट और डलगोना जैसे खेल खेले जाएंगे। अगर आपको भी ऐसा लग रहा है तो बता दें कि मेकर्स ने इस बार गेमिंग पैटर्न को बदल दिया है।
इस बार शो को कुछ इस तरह फ्रेम किया है कि सब सामने होने के बाद भी लोग इसे समझने में फेल हो जाएं। हालांकि 2 सीजन के शुरुआती एपिसोड आपको स्लो और बोर कर सकते हैं लेकिन ये तय है कि इसकी कहानी 3 सीजन तक जरूर पहुंचने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here