वैसे तो जीवन का हर पल नया व अभूतपूर्व होता है। लेकिन जब एक निश्चित कलावधि बितती है,तो उस समय के प्रति मन मे उमंग,उत्साह व आशाएं हिलोरे लेने लगती है। और इन्हीं आशाओं को फलीभूत करने के लिए लोग खास मौके पर सकारात्मक कार्य शुरू करने का संकल्प लेते हैं। इन्हीं खास समय में एक अंग्रेजी माह के नववर्ष के शुरु होने पर 1 जनवरी 2025 का स्वागत हसनगंज प्रखंड क्षेत्र सहित राजवाड़ा व रौतारा पंचायत क्षेत्र मे बड़े ही उमंग व उत्साह के साथ किया गया। खुशियों के इस मौके को लोगों ने अपने अपने अंदाज से मनाया। लोगों ने अपने मित्र व सगे संबंधियों को जहां बधाइयां दी तो वहीं धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का अहले सुबह से ही तांता लगा रहा। इसी क्रम मे राजवाड़ा पंचायत स्थित प्राचीन मां बम काली मंदिर में आस पास के श्रद्धालु सहित कटिहार,पूर्णिया,कटरिया,किशनगंज आदि क्षेत्रों के श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई मंदिर परिसर में मेला जैसा नजारा बन गया था। मंदिर कमिटी के सचिव पवन कुमार चौबे,सुभाष राय,विशाल राय,अनंत शयनम,विक्रम यादव,विनय राय,आदि सदस्यों ने बताया कि नववर्ष सहित अन्य खास खास मौके पर माता बम काली मंदिर मे काफी दूर दराज के लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। इस मंदिर से लोगों की असीम श्रद्धा जुड़ी है। जिस वजह से काफी भीड़ उमड़ती है।
















