कटिहार रेल एसपी डॉक्टर संजय भारती की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय में क्राइम मीटिंग आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने रेलवे की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सख्त कदम उठाने को कहा। अपने अपराध गोष्ठी के दौरान रेल एसपी श्री भारती ने स्टेशन और ट्रेन में पूरी तरह से अपराध पर अंकुश लगाने, नशाखुरानी की घटना पर रोक लगाने और ट्रेनों में अलर्ट होकर स्कार्ट करने का आदेश दिया। वही रेल एस पी ने अपराध समीक्षा के दौरान सभी लंबित फरार वारंटियों की अविलंब गिरफ्तारी और लंबित कुर्की का निष्पादन प्राथमिकी के आधार पर करने और स्टेशन पर चौकसी रखने का सख्त निर्देश दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रेल एसपी ने कई थानेदारों की जमकर क्लास भी लगाई। रेल एसपी श्री भारती ने ट्रेनों में रात्रि गश्ती को तेज करने और लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया। रेल एसपी डॉक्टर संजय भारती ने सख्त लहजे में कहा कि सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी अभी से चेत जायें क्योंकि शुरू से ही रेल छेत्र मे अच्छा काम करने वालों को उनके द्वारा जहां पुरस्कृत किया जाता है वहीं शिकायत मिलने पर उन्हें कतई बक्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी इसलिए थानों पर पहुंचने वाले हर पीड़ित पक्छ से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी बातों को सुनकर मामलों को निष्पादित करे। वही रेल एस पी ने आम लोगों से अपील किया कि वे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा से संबंधित समस्या होने पर टोल फ्री नंबर का अविलंब उपयोग करे। उन्हें रेल पुलिस द्वारा तत्काल अटेंड किया जाएगा। मौके पर रेल डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
















