अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक प्रतिष्ठा द्वादशी मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिन 11 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रहेंगे। करीब डेढ़ घंटे राम जन्मभूमि परिसर में समय व्यतीत करेंगे।
इस दौरान वे धार्मिक आयोजन के साथ अंगद टीला के प्रांगण में जनसभा करेंगे। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने संतों -महंतों को दी है। दूसरी तरफ राम मंदिर सहित पूरे परिसर की सजावट का कार्य शुरू हो गया है। परिसर की साफ-सफाई के साथ जगह- जगह फूलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। योगी मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले और प्रतिष्ठा द्वादशी को देखते हुए बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
तीन दिवसीय धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां की जा रही है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। बैठकों का भी दौर शुरू है। शनिवार को ट्रस्ट के सदस्य गोपाल राव और डॉ अनिल मिश्रा ने नगर के कुछ संतो- महंतों जैसे हनुमानगढ़ी अखाड़े के प्रधान पुजारी रमेश दास ,महंत जयरामदास और महंत सीताराम दास सहित कई अन्य लोगों के साथ बैठक की।और उन्हें लिखित रूप से 11 ,12 और 13 तारीख में होने वाले श्री रामलला का महाभिषेक, श्रृंगार, भोग एवं प्राकट्य आरती सहित श्री राम राग सेवा, बधाई गान श्री राम जन्म कथा, रामलीला का मंचन, श्री राम जन्म कथा, रामायण प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीतमय संपूर्ण रामचरितमानस पाठ, शुक्ल यजुर्वेद मध्य नंदिनी शाखा के 40 अध्याय के 1975 मंत्रों से अग्नि देवता को आहुति सहित श्री राम मंत्र का छह लाख जाप, हनुमान चालीसा ,पुरुष सूक्त, श्री सूक्त, आदित्य हृदय स्त्रत्तेत, अथर्वशीर्ष आदि का पारायण निर्धारित समय पर होने की जानकारी दी है।
उन्हें यह भी बताया गया है “11 तारीख को अंगद टीला प्रांगण में साढ़े तीन से पांच बजे के बीच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का उद्बोधन होना है। शाम तक विभिन्न जगहों पर बैठकों का दौर जारी रहा।
















