Home #katihar अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया चालक और उपचालक बाल बाल बचे

अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया चालक और उपचालक बाल बाल बचे

49
0

कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र की राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर फुलवरिया पेट्रोल पंप के निकट एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक एक पेड़ से टकरा गया और ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि इस सड़क हादसे में चालक और उपचालक बाल बच गए हैं। बताया जाता है कि एक ट्रक बंगाल से बोकारो की और जा रहे थे कि इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और पेड़ से जा टकराया। अगर उक्त ट्रक पेड़ से नहीं टकराता तो एक बड़ा हादसा होने होने की संभावना थी। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कोढ़ा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए ट्रक चालक ईश्वर कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा ले जाया गया जहां जख्मी का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को एक ट्रक बंगाल से बोकारो जा रहे थे कि इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक से सीधे टक्कर होने की संभावना थी मगर उक्त ट्रक के चालक ने भी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराया। ट्रक पेड़ से टकराने के बाद कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया था। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस सदल बल के साथ पहुंचकर ट्रक को साइड कराया गया। तब जाकर अब आवगमन शुरू हुआ। ट्रक चालक ईश्वर कुमार ने बताया कि वे बंगाल में समान खाली कर बोकारो जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार और ओवरटेक की कोशिश के कारण यह हादसा हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here