Home #katihar हसनगंज में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने विभिन्न योजनाओं का किया...

हसनगंज में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

43
0


हसनगंज प्रखंड क्षेत्र मे संचालित विभिन्न योजनाओं का जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। वहीं इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा भी साथ मौजूद रहें। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया है। इसी क्रम में हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत मे पंचायत सरकार भवन,जीविका भवन एवं अन्य विभागों की जो योजनाएं चल रही है,उनका निरीक्षण किया गया है। साथ ही जो कार्य योजनाएं प्रगति पर है,उसे स समय पूरा करने और जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी है,उसे संचालित करने का दिशा निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि समय समय पर फील्ड विजिट कार्यक्रम के तहत निरीक्षण किया गया और लंबित योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं बलुआ पंचायत स्थित एच डब्लू सी रटनी व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र महमदिया का भी जिला पदाधिकारी ने जायजा लिया और स्वास्थ सेवा को लेकर दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी,अंचल पदाधिकारी कृष्ण मोहन,थाना अध्यक्ष अनीस कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,प्रखंड परियोजना प्रबंधक सहित अन्य विभागीय क्रमी मौजूद थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here