कटिहार व्यवहार न्यायालय अंतर्गत कार्यरत अधिवक्ता भावेश कुमार घोष का निधन रविवार को हो गया। उनके निधन पर अधिवक्ता संघ भवन में संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला जज के न्यायालय में प्रधान जिला जज हेमंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर सभी ने दिवंगत अधिवक्ता की आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।
संघ के सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल ने बताया कि स्वर्गीय अधिवक्ता घोष काफी लोकप्रिय थे जो कि वर्ष 2010 से अधिवक्ता संघ के सदस्य थे । हालांकि दिवंगत अधिवक्ता घोष शनिवार को न्यायालय आए थे तथा अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा तो वे वापस अपने घर चले गए और बाद में उनकी स्थिति बिगड़ने पर घर वाले उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
आयोजित शौक सभा मैं पी पी शंभू प्रसाद सहित वरीय अधिवक्ता शिव नारायण सिंह, विनोद कुमार, अविनाश यादव, प्रेम सिंह,मो अहसन, राजेंद्र कुमार मिश्रा, पवन दुबे, अखिलेश कुमार झा, अशोक सिंह ,बाबुल खान, रूपेश कुमार, विनोद पोद्दार, यशस्वी कुमार , प्रियंका कुमारी, अर्पणा कुमारी , स्वाती साकेत सभी न्यायिक पदाधिकारी और सभी अधिवक्तागण उपस्थित थे। सभी लोगों ने स्वर्गीय घोष के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
















