Home #katihar सेमापुर के मोहना चांदपुर दियरा में एसपी ने किया क्राइम मीटिंग

सेमापुर के मोहना चांदपुर दियरा में एसपी ने किया क्राइम मीटिंग

49
0

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेमापुर के मोहना चांदपुर दियरा में कांइम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कटिहार एसपी वैभव शर्मा के साथ सभी विभाग के प्रति डीएसपी व जिले के सभी थानाध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे। जहां कटिहार पुलिस कप्तान वैभव शर्मा ने बताया कि सुदुर व अपराधिय क्षेत्र में कांइम बैठक का उद्देश्य अपराध पर नियंत्रण है। यह समय फसल बुआई का समय है, और फिर फसल कटाई का समय भी आएगा। ऐसे में सभी थाना के थानाध्यक्ष समेत पदाधिकारी के आगमन पर अपराधियों में पुलिस के प्रति भय रहेगा, और क्षेत्र के अपराधी अपराध करने से डरेंगे। एसपी ने बताया कि क्राइम बैठक जिला मुख्यालय के बदले सुदुर व अपराधिक क्षेत्रों में कर रहे हैं। पिछले माह दिसम्बर में मनिहारी के बैजनाथपुर दिया में क्राइम बैठक आयोजित की गयी थी ।बैठक में एसपी ने सभी थानाध्यक्ष से क्षेत्र की जानकारी ली । वही सभी थानाध्यक्ष को संपन्न गश्ती करने का निर्देश दिया। क्राइम कंट्रोल को लेकर आर्म्स का धर पकड़ का भी निर्देश दिया एसपी ने कहा कि स्मैक की बिक्री पर भी रोक लगे इसके लिए पुलिस सूत्र को मजबूत करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here