कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्र के शिशिया पंचायत के कलिकापुर हाट वार्ड-1 में बन रहे,सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में जमकर धांधली हो रही हैं।स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से बन रहे शौचालय निर्माण की जांच की मांग की है। इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीण अनिल कुमार चौधरी आदि ने बताया कि शौचालय निर्माण में घटिया ईट,सीमेंट,सरिया और बालू का उपयोग हो रहा है।साथ ही यह शौचालय निजी जमीन पर बनाया जा रहा है,यह गलत है। यह सार्वजनिक सरकारी जमीन में बनता तो सब उसका उपयोग करता। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि निजी जमीन में जब शौचालय निर्माण हो जाएगा तो उसके बाद यहां के लोगों से शौचालय उपयोग के लिए पैसे की उगाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस स्थल पर पूर्व से ही शौचालय था।जिसे हल्का फुल्का तोड़फोड़ कर नया शौचालय बनाया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि जमीन मालिक अपने फायदे के लिए इस स्थल पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवा रहे हैं। यहां अब तक कोई भी कार्य संबंधित योजना का बोर्ड नहीं लगाया गया है।जिससे लोगों को यह भी नहीं पता चल पा रहा है कि यह सार्वजनिक शौचालय किस मद से बन रहा है,और कितनी राशि से बन रही हैं। स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से जांच कर सही स्थल पर और मजबूती के साथ कार्य करवाने की मांग की है।
















