Home #katihar एक तरफा प्यार में गई लड़की के भाई की जान, आक्रोशित ग्रामीणों...

एक तरफा प्यार में गई लड़की के भाई की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

50
0

बिहार के कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत वार्ड संख्या 5 में एक प्रेम प्रसंग के चलते 23 वर्षीय दुर्गा कुमार की मौत हो गई। दुर्गा अपनी बहन के प्रेमी दीपक कुमार रविदास को समझाने गए थे, जहां आरोपी और उसके साथियों ने उनकी पिटाई कर दी। गंभीर चोटों के कारण दुर्गा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक की बहन ने बताया कि आरोपी दीपक पिछले तीन महीनों से परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत करने पर दोनों भाई दीपक को समझाने हेतु गए थे, परंतु उसने बड़े और छोटे भाई पर हमला कर दिया, जिसमें दुर्गा गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्गा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु कटिहार सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस तरह की घटनाएं एक तरफा प्रेम के कारण होने वाली हिंसा को दर्शाती हैं। ऐसे मामलों में पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here